बगड़, में बाबा श्री श्याम जी की मन मोहक झांकी
सभी पाठको, ब्लागर बन्दुओ को आने वाले रंगों भरे पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
फागण का मस्त महिना चल रहा हैं फागण महिने का नाम सुनते ही मन चंग और ढ़प की थाप पर नाचने को करता है। गावं में जहा रात को ढ़प पर धमाल चलते है और नृत्य होता है। हालांकि आज कल बिते सालों वाली बात नहीं रही हिन्दू संस्कृति के त्यौहार का ह्रास होता जा रहा है। फिर भी कुछ गांवों में ये सब आज भी देखने को मिल जाता हैं,
आज मैं आपको बगड़ नगरी में बाबा श्याम जी की बहुत ही सुन्दर और मनमोहक झाकी दिखाने जा रहा हूं जिसमें घोड़ी नृत्य ऊँट नृत्य के साथ ढ़प व चंग पर नृत्य प्रमुख था इसमें विभिन्न देवताओं की झाकिया भी सजाई, ये झांकि बगड़ के तिराहा स्टेण्ड निकट श्री श्याम मन्दिर से चलकर बी.एल. चैक बगड़ से होकर मैने बाजार में घूमकर वापस श्री श्याम मन्दिर तक पहुँची बहुत से श्याम भक्तो ने झांकी का लुप्त उठाया
मण्डावा की सुप्रसिद्घ चंग व ढ़प मण्डली द्वारा कई करतब दिखाये गये जैसे ढ़प पर चढ़कर नृत्य और बांसुरी की सुरीली आवाज जो हर किसी के मन को मोह सकती है। और वो नगाड़े व ढ़प की गुज जो चारो तरफ का माहौल मद मस्त बनाती हैं जिस पर हर किसी का नृत्य करने का मन बनता है।
विभिन्न देवताओं का रूप धरे ये बाल कलाकार वास्तव में हर किसी का मन मोह सकते हैं
नंगाड़ा बजाता मण्डावा मण्डली का कलाकार
ढ़प और धमाल पर शेखावाटी की शान "साफा" लगाकर नाचते भक्त और कलाकार
दीपावली की धूम की सजावट का अपना अपना नया अंदाज,बगड़

फागण का मस्त महिना चल रहा हैं फागण महिने का नाम सुनते ही मन चंग और ढ़प की थाप पर नाचने को करता है। गावं में जहा रात को ढ़प पर धमाल चलते है और नृत्य होता है। हालांकि आज कल बिते सालों वाली बात नहीं रही हिन्दू संस्कृति के त्यौहार का ह्रास होता जा रहा है। फिर भी कुछ गांवों में ये सब आज भी देखने को मिल जाता हैं,

मण्डावा की सुप्रसिद्घ चंग व ढ़प मण्डली द्वारा कई करतब दिखाये गये जैसे ढ़प पर चढ़कर नृत्य और बांसुरी की सुरीली आवाज जो हर किसी के मन को मोह सकती है। और वो नगाड़े व ढ़प की गुज जो चारो तरफ का माहौल मद मस्त बनाती हैं जिस पर हर किसी का नृत्य करने का मन बनता है।
विभिन्न देवताओं का रूप धरे ये बाल कलाकार वास्तव में हर किसी का मन मोह सकते हैं
नंगाड़ा बजाता मण्डावा मण्डली का कलाकार
ढ़प और धमाल पर शेखावाटी की शान "साफा" लगाकर नाचते भक्त और कलाकार
ढ़प के उपर नाचती मण्डावा फतेहपुर की कलाकार
ढ़प व चंग की सुरीली आवाज पर पर नाचते बगड़ के श्री श्याम भक्त और मण्डली के कलाकार
झांकी का लुप्त उठाता बगड़ नगर
ये दृश्य देखकर आपका भी नाचने का मन कर रहा होगा, तो आ जाइये हमारे गांव जहां आज भी आपको पुराने जामाने की होली देखने को मिलेगी
आज के लिए इतना ही ---आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
खादी का बोलबाला (कर्त्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से कार्य बनाम तबादला) यह है जनतंत्र
दुनिया में ऐसा भी होता है।
कोहरे के मौसम में , इन्हे भी नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए
Maligaon शेखावाटी में होने वाली शादीयों के विचित्र रिवाज
दीपावली की धूम की सजावट का अपना अपना नया अंदाज,बगड़
दोस्तों! अच्छा मत मानो कल होली है.आप सभी पाठकों/ब्लागरों को रंगों की फुहार, रंगों का त्यौहार ! भाईचारे का प्रतीक होली की शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन परिवार की ओर से हार्दिक शुभमानाओं के साथ ही बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteआप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-अगर आपको समय मिले तो कृपया करके मेरे (http://sirfiraa.blogspot.com , http://rksirfiraa.blogspot.com , http://shakuntalapress.blogspot.com , http://mubarakbad.blogspot.com , http://aapkomubarakho.blogspot.com , http://aap-ki-shayari.blogspot.com , http://sachchadost.blogspot.com, http://sach-ka-saamana.blogspot.com , http://corruption-fighters.blogspot.com ) ब्लोगों का भी अवलोकन करें और अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं
भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा, जन लोकपाल बिल पास हुआ हमारा.
ReplyDeleteबजा दिया क्रांति बिगुल, दे दी अपनी आहुति अब देश और श्री अन्ना हजारे की जीत पर योगदान करें
आज बगैर ध्रूमपान और शराब का सेवन करें ही हर घर में खुशियाँ मनाये, अपने-अपने घर में तेल,घी का दीपक जलाकर या एक मोमबती जलाकर जीत का जश्न मनाये. जो भी व्यक्ति समर्थ हो वो कम से कम 11 व्यक्तिओं को भोजन करवाएं या कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर देश की जीत में योगदान करने के उद्देश्य से प्रसाद रूपी अन्न का वितरण करें.
महत्वपूर्ण सूचना:-अब भी समाजसेवी श्री अन्ना हजारे का समर्थन करने हेतु 022-61550789 पर स्वंय भी मिस्ड कॉल करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे. पत्रकार-रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना हैं ज़ोर कितना बाजू-ऐ-कातिल में है.
श्रीमान जी, मैंने अपने अनुभवों के आधार ""आज सभी हिंदी ब्लॉगर भाई यह शपथ लें"" हिंदी लिपि पर एक पोस्ट लिखी है. मुझे उम्मीद आप अपने सभी दोस्तों के साथ मेरे ब्लॉग www.rksirfiraa.blogspot.com पर टिप्पणी करने एक बार जरुर आयेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.
ReplyDeleteश्रीमान जी, क्या आप हिंदी से प्रेम करते हैं? तब एक बार जरुर आये. मैंने अपने अनुभवों के आधार ""आज सभी हिंदी ब्लॉगर भाई यह शपथ लें"" हिंदी लिपि पर एक पोस्ट लिखी है. मुझे उम्मीद आप अपने सभी दोस्तों के साथ मेरे ब्लॉग www.rksirfiraa.blogspot.com पर टिप्पणी करने एक बार जरुर आयेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.
ReplyDeleteश्रीमान जी, हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु सुझाव :-आप भी अपने ब्लोगों पर "अपने ब्लॉग में हिंदी में लिखने वाला विजेट" लगाए. मैंने भी कल ही लगाये है. इससे हिंदी प्रेमियों को सुविधा और लाभ होगा.