साया परिवार की तरफ सें सभी देशवासियों, पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं । नव वर्ष आपको और आपके परिवार को सुख और समृद्धि प्रदान करे

अन्दाज अपना-अपना (मानव जाति के शौकीन आधुनिक पूर्वज)
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

![]() |
हे देवताओ आप ही इस साल में इस देश की रक्षा करना |
ये लो फिर एक नया वर्ष हो मुबारक
अन्दाज अपना-अपना (मानव जाति के शौकीन आधुनिक पूर्वज)
दिन तीन सौ पैसठ साल के,
ReplyDeleteयों ऐसे निकल गए,
मुट्ठी में बंद कुछ रेत-कण,
ज्यों कहीं फिसल गए।
कुछ आनंद, उमंग,उल्लास तो
कुछ आकुल,विकल गए।
दिन तीन सौ पैसठ साल के,
यों ऐसे निकल गए।।
शुभकामनाये और मंगलमय नववर्ष की दुआ !
इस उम्मीद और आशा के साथ कि
काश! ऐसा होवे नए साल में,
मिले न काला कहीं दाल में,
जंगलराज ख़त्म हो जाए,
गद्हे न घूमें शेर खाल में।
दीप प्रज्वलित हो बुद्धि-ज्ञान का,
प्राबल्य विनाश हो अभिमान का,
बैठा न हो उलूक डाल-ड़ाल में,
काश! ऐसा होवे नए साल में।
Wishing you all a very Happy & Prosperous New Year.
May the year ahead be filled Good Health, Happiness and Peace !!!
प्रभावी लेखनी,
ReplyDeleteनव वर्ष मंगलमय हो,
बधाई !!