‘‘साया’’ संस्था की खेल ईकाई ‘खेल मण्डल कासिमपुरा’ द्वारा दिनांक 29.10.10 को ग्राम कासिमपुरा खेल मैदान में चेलेन्जर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है खेलमण्डल के क्रिड़ा सचिव अनिल फोगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5100-रू नगद व ट्राफी प्रदान की जायेगी तथा उप विजेता टीम को 2100- रू व ट्राफी से नवाजा जावेगा। उद्यघाटन मैच प्रातः 8 बजे कासिमपुरा खेल स्कूल मैदान पर होगा। इस मैच के उदघाटन मैच की अध्यक्षता श्रीमान अरविन्द चावला (पंचायत समिति सदस्य कासिमपुरा व अध्यक्ष साया संस्था) करेंगे तथा मुख्य अतिथि (समाज सेवी युवा नेता) श्रीमान दिनेश फोगाट होगें ।यह मैच 29/10/10 से शुरू होकर 4/11/10 तक चलेगा
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
आप सब को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
ReplyDeleteहम आप सब के मानसिक -शारीरिक स्वास्थ्य की खुशहाली की कामना करते हैं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteहमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
http://samajik2010.blogspot.com
hindi-kavitayein.blogspot.com